CPI(M) in States

×

Error message

The page style have not been saved, because your browser do not accept cookies.

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामाकरण शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम की जगह जन संघ नेता डा. मंगल सेन के नाम पर रखे जाने की हरियाणा सरकार की सिफारिश का मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा इकाई ने कड़ा विरोध जताया है। उल्लेखनीय है कि गत 3 दिसम्बर को लोकसभा में संसद सदस्य श्रीरवनीत सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में नागरिक उद्यन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा ने बताया कि ‘‘पंजाब सरकार ने मोहाली स्थित इंटरनेशन एयरपोर्ट का नाम शहीदे-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव भेजा था। 2010 में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी यही आग्रह किया था। परंतु बाद में मुख्यमंत्री ने एक पत्र द्वारा एयरपोर्ट का नाम डा. मंगलसेन के नाम पर रखे जाने का अनुरोध किया। सम्बन्धित मंत्रालयों से परामर्श किया गया परंतु सर्वानुमति के अभाव में नाम नहीं रखा जा सका है।

आज जब शिक्षा तथा संस्कृति पर पहले से जारी नवउदारवादी हमले के ऊपर से सांप्रदायिक हमला और हो रहा है, कामरेड विजेंद्र शर्मा की कमी और भी खल रही है, जिनकी शिक्षा के क्षेत्र में सामने आ रही चुनौतियों की असाधारण रूप से गहरी समझ ही नहीं थी, जो इस समझ को आंदोलन के नारों तक पहुंचाना भी जानते थे।’ सी पी आइ (एम) महासचिव, सीताराम येचुरी ने कामरेड विजेंद्र शर्मा की पहली बरसी पर आयोजित एक ‘‘यादगार सभा’’ में उनके विशिष्ट योगदान को याद करते हुए यह बात कही। 

ऱोहडू, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न् जिलों मे वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा कटे जा रहे सेब के फलदार पेड़ो को बचाने की मुहिम मे आज हिमाचल किसान सभा के बैनर तले शिमला जिला के रोहडु मे स्थानीय किसानो द्वारा भारी रोष प्रदर्शन किया गया इस मुहिम का नेतृतव किसान सभा के नेता राकेश सिंघा ने किया

वामपंथी दलों सी॰पी॰आई॰(एम॰), सी॰पी॰आई॰, सी॰पी॰आई॰(माले), एस॰यू॰सी॰आई॰(कम्युनिस्ट), फारवर्ड ब्लाक, आर0एस0पी0 द्वारा पिछले तीन महीनों से केन्द्र एवं बिहार सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चलाये गये अभियानों, प्रदर्शनों, संघर्षों, जन कार्रवाइयों के बाद 21 जुलाई के बिहार बंद को बिहार की मेहनतकश जनता, किसानों,ा खेतिहर मजदूरों, असंगठित तबके के मजदूरों, समाज के दबे, कुचले लोगों का व्यापक समर्थन मिला।

वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने  प्रदेश भर में रैलियां और जत्थे निकाल कर व्यापमं और उससे जुडी मौतों के खिलाफ मध्यप्रदेश बंद के आव्हान को पूरी तरह से कामयाब बनाया। वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने  प्रदेश भर में रैलियां और जत्थे निकाल कर व्यापमं और उससे जुडी मौतों के खिलाफ मध्यप्रदेश बंद के आव्हान को पूरी तरह से कामयाब बनाया। 

व्यापमं घोटाला और हत्यारी मुहिम 8 जुलाई को प्रदेश में, 20 को देश भर में कार्यवाही करेंगे वामपंथी दल मध्यप्रदेश के चार वामपंथी दलों के राज्य सचिवों बादल सरोज (माकपा), अरविंद श्रीवास्तव (भाकपा) प्रताप सामल (एसयूसीआइ-सी) तथा देवेन्द्र सिंह चौहान (सीपीआई-माले-लिबरेशन) ने आज व्यापमं को लेकर 8 जुलाई को प्रदेशव्यापी विरोध कार्यवाहियों का आव्हान करते हुए प्रेस के लिए निम्नलिखित बयान जारी किया है

केरल के अरुविक्करा में हो रहे त्रिकोणीय मुकाबले में उप चुनाव के अभियान के अंतिम चरण में पहुँचते ही एलडीएफ के उम्मीदवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री एम. विजयकुमार को समाज के हर कोने और वर्ग से भारी समर्थन मिल रहा है । 

उत्तर पूर्वी राज्यों के विशेष दर्जे को ज़ारी रखने की मांग को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री  मंगलवार को साउथ ब्लाक में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। 

पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी 2 जून 2015 को ने तेलंगाना के नलगोंडा में तेलंगाना आन्दोलन के अग्रणी कार्यकर्ता दोद्दी कोमराइयः के याद में बने भवन का लोकार्पण किया ।यह भवन जन संगठन के कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जायेगा । 

सीपीआई(एम) हरियाणा राज्य सेक्रेटेरिएट ने 25 मई 2015 को फरीदाबाद के अटाली में हुए सांप्रदायिक हमले में भाजपा शासित राज्य सरकार के कट्टरपंथी रवैये की निंदा की है।