Pakistan

पाकिस्तान के साथ कंपोजिट डॉयलाग का रास्ता बनाएं

भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत आखिरी वक्त पर रद्द किए जाने को  ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए, सी पी आइ (एम) महासचिव, सीताराम येचुरी ने याद दिलाया कि इससे पहले, दोनों देशों के बीच ‘‘विदेश सचिव स्तर की बातचीत भी उसी कारण से रद्द की गयी थी।’’ इस सिलसिले में दोनों ओर से चल रहे आरोपों-प्रत्यारोपों के सिलसिले में पडऩे से इंकार करते हुए, येचुरी ने सवाल किया कि क्या भारत ने उफा में विदेश सचिव स्तर की बातचीत के निर्णय के समय पाकिस्तान को बता दिया था कि उसके प्रतिनिधि ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बात की तो बातचीत नहीं होगी? उनका कहना था कि उफा में यह स्पष्टï किए जाने का कोई जिक्र तो नहीं सुना गया। इसी सिलसिले में येचुरी ने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ बात करने में नया कुछ नहीं है और दसियों साल पाकिस्तानी नेताओं के भारत के दौरे के मौके पर इस तरह की बातचीत होती आयी है। वह 24 अगस्त को नई-दिल्ली में सी पी आइ (एम) की केंद्रीय कमेटी की तीन दिनी बैठक के बाद, ए के गोपालन भवन में एक संवाददाता को संबोधित कर रहे थे। येचुरी ने जोर देकर सी पी आइ (एम) की यह मांग दोहरायी कि सरकार को भारत और पाकिस्तान के बीच, ‘‘सभी मुद्दों तथा सभी विवादों को समेटने वाले, कंपोजिट डॉयलाग की ओर कदम उठाने चाहिए, ताकि इस समय दोनों देशों के बीच बढ़ते तनावों को घटाया जा सके।’’ उनका कहना था कि दोनों देशों तथा उनके जनगण के हितों का भी यही तकाजा है।

Peshawar Massacre Condemned

The Polit Bureau of the CPI(M) expresses its shock and horror at the massacre of 132 school children in Peshawar. Another 120 have been seriously injured. The Party denounces this unspeakable atrocity committed by the Tehrik-e-Taliban which shows their inhuman and depraved state of mind.

Terror Strike in J & K

The fact that three heavily armed terrorists could cross the fenced and fortified border with ease and indiscriminately fire attacking a police station, traveling some distance to mount an attack on an army camp exposes the serious lacuna in our security apparatus. These need to be corrected with great urgency.