टीआरएस अपने वादों को पूरा नहीं कर रही:सीताराम

×

Error message

The page style have not been saved, because your browser do not accept cookies.

पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी 2 जून 2015 को ने तेलंगाना के नलगोंडा में तेलंगाना आन्दोलन के अग्रणी कार्यकर्ता दोद्दी कोमराइयः के याद में बने भवन का लोकार्पण किया ।यह भवन जन संगठन के कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जायेगा । सीपीआई(एम) केंद्रीय समिति के सदस्य चेरुपल्ली सीथाराम्मालू ने पार्टी ध्वज फ़हरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीँ वरिष्ठ नेता अनंथरमा शर्मा ने प्रतिमा का अनावरण किया । सभागार का अनावरण तेलंगाना आन्दोलन की वरिष्ठ नेता मल्लू स्वराज्यम ने किया ।
 
सीपीआई(एम) तेलंगाना राज्य सचिव थम्मिन्नी वीरभद्रम ने नर्रा राघवा रेड्डी मेमोरियल अस्पताल का लोकार्पण किया । रेड वालंटियर एवं स्काउट स्क्वाड ने केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया ।
 
नलगोंडा में जनसभा
 
2 जून को नलगोंडा में आयोजित जनसभा में मुख्यवक्ता सीताराम येचुरी थे । पार्टी महासचिव बनने के बाद यह उनकी पहली तेलंगाना यात्रा थी । लाल झंडों और झाकियों से भरे शहर में रंगारंग और भव्य जुलूस निकाला गया । निजी क्षेत्र में आरक्षण, बीसी सब प्लान और नलगोंडा का सम्पूर्ण विकास आदि के प्रमुक तीन मुद्दों पर रैली और जनसभा का आयोजन किया गया था ।
जनसभा को संबोधित करते हुए येचुरी ने निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग उठाई और इसके पीछे  वर्तमान सरकारों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियों के तेज़ी से होते पतन को वजह बताया । उन्होंने कहा कि एक नए भारत के निर्माण के लिए आर्थिक और सामाजिक शोषण से लड़ना होगा । उन्होंने मोदी सरकार के एक साल की कड़े शब्दों में निंदा की जिसमे मेहनतकश जनता के पेट पर लगातार लात मारी गई है और औद्योगिक घरानों का स्वागत किया गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में मोदी द्वारा किए गए वादों में एक भी पूरा नहीं हुआ है । येचुरी ने यह भी कहा कि जो लाल झंडे के ख़त्म होने की बात कर रहे हैं उन्हें याद रहना चाहिए कि हिटलर जैसा तानाशाह भी लाल झंडे के ही हांथों हारा था । 
 
राज्य सचिव विरभद्रम ने केसीआर सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि यह केवल पूंजीपतियों और ज़मींदारों की सरकार है । पिछले एक साल में 800 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है परन्तु  केसीआर और न ही उसके किसी एक मंत्री के पास इतना समय था कि वे एक भी पीड़ित परिवार से जाकर मिल सकें । न ही उसकी सरकार ने किसी पीड़ित को मुआवज़ा दिया है । उन्होंने सरकार को हरियाली फ़ैलाने के नाम पर आदिवासी समुदाय पर किए जा रहे हमले के लिए भी दोषी ठहराया । अनेक ऐसे परिवार जो वर्षों से उन इलाकों में खेती कर रहे थे, उन्हें जबरन वहाँ से भगाया जा रहा है । राज्य सचिव मंडल के सदस्य बी. वेंकट, जे. रंगा रेड्डी, और पार्टी जिला सचिव एन. नरसिम्हा रेड्डी ने भी सभा को संबोधित किया ।
 
हैदराबाद में जनसभा
दिन की शुरुआत में सीताराम येचुरी ने सीपीआई(एम) ग्रेटर हैदराबाद द्वारा तेलंगाना के गठन के एक वर्ष पर सुनदरैय्या विगनान केन्द्रम में आयोजित सभा को संबोधित किया । सभा को संबोधित करते हुए सीताराम येचुरी ने के. चंद्रशेखर राव को अपनी नीतियों की दुबारा पड़ताल करने की चेतावनी दी ।  उन्हें लगता है कि यह उस तरफ का रास्ता बिलकुल भी नहीं ले रहीं जिससे चुनाव में किए वायदे पूरे किए जा सकें । ये औद्योगिक घरानों की तरफ झुकी हुई हैं ।  गरीब दलित परिवारों को 3 एकड़ ज़मीन देने की नीति में भी खामियां हैं ।  येचुरी के अनुसार इस ज़मीन को भी निजी हांथों से ही खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत 2 से 5 लाख प्रति एकड़ होगी और इस राशि पर 15 लाख एकड़ ज़मीन खरीदना बेहद मुश्किल होगा ।  यही कारण है कि पिछले एक साल में केवल 1800 एकड़ ज़मीन ही खरीदी गई है । येचुरी ने कहा कि बड़े ज़मींदारों से अधिक ज़मीन लेने पर ही यह वादा पूरा किया जा सकता है ।  भूमि सुधार के बिना न तो औद्योगीकरण बढाया जा सकता है और न ही नए रोज़गार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं ।  यह दोनों वादे टीआरएस सरकार ने चुनाव से पहले किए थे और वह इसे पूरा करने में नाकामयाब रही है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई(एम) ग्रेटर हैदराबाद के सचिव एम. श्रीनिवास ने की । 
येचुरी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के पत्रकार संगठन टीडब्लूजेएफ, एपीडब्लूजेएफ और एचयूजे द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में भी भाग लिया ।  इस डेढ़ घंटे से ऊपर की बातचीत में येचुरी ने राष्ट्रीय मुद्दों पर, संसदीय राजनीति के पतन और चुनाव प्रणाली के सुधार पर चर्चा की ।  येचुरी ने पार्टी को मज़बूत करने पर भी चर्चा की ।