दीनानगर हमले की निंदा

Date: 
Wednesday, July 29, 2015

दीनानगर हमले की निंदा

पंजाब के दीनानगर में किए गए आतंकी हमले की सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो कड़े शब्दों में निंदा करता है. इस आतंकी हमले में सात लोगो की मौत हुई जिसमे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल है. कथित तौर पर सीमा रेखा के दूसरी तरफ पाकिस्तान से आए तीन व्यक्तियों के दल द्वारा किया गया हमला चिंता का विषय है. 
इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे ये दस्ता पूरी तरह कटीले तारों से घेराव किए हुए सीमा रेखा के इस पार पहुंचा. इस सीमा पर हर वक़्त सेना के जवानों द्वारा गश्त भी लगाई जाती है. सुरक्षा बलों को सीमा पार से हो रहे घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े इंतज़ाम करने होंगे. साथ ही आसूचना दलों को भी और सतर्कता बरतनी होगी.  
पोलित ब्यूरो इस हमले में शहीद हुए व्यक्तियों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता है.