मोगा बस काण्ड पर सीताराम येचुरी

सीताराम येचुरी: एक तत्कालीन मंत्री यह कैसे कह सकते हैं कि छेड़खाड़ के पीछे भगवान् की मर्ज़ी है?

सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने उप-सभापति द्वारा आज्ञा न मिलने के बावजूद मोगा बस काण्ड के मुद्दे को संसद में उठाया ।
येचुरी ने सभाध्यक्ष से कहा कि आखिर एक तत्कालीन मंत्री यह कैसे कह सकते हैं कि छेड़खाड़ के पीछे भगवान् की मर्ज़ी है? कृपया इस मुद्दे पर बहस की अनुमति दें ।
 
सभाध्यक्ष कुरियन ने इस मुद्दे पर हो रहे विरोध के कारण राज्य सभा के सत्र को स्थगित कर दिया ।