किसानों की अपील - हिमाचल में सेब के बगीचे बचाओ

×

Status message

The page style have been saved as Yellow/Blue.

Himachal Kisan Sabha
Ruhru Unit
Press note/22:07:2015
 
ऱोहडू, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न् जिलों मे वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा कटे जा रहे सेब के फलदार पेड़ो को बचाने की मुहिम मे आज हिमाचल किसान सभा के बैनर तले शिमला जिला के रोहडु मे स्थानीय किसानो द्वारा भारी रोष प्रदर्शन किया गया इस मुहिम का नेतृतव किसान सभा के नेता राकेश सिंघा ने किया
 
रोहडु के रामलीला मैदान से शुरू होकर लगभग 2000 किसानो का ये विशाल प्रदर्शन रॅली की शकल मे वन मंडल अधिकारी (डी एफ ओ) के कार्यलया पहुँचा परंतु डी एफ ओ ऱोहडु कार्यालया छोड कर भाग गये और प्रतिनिधिमंडल को नही मिले, इसके बाद किस्सानो का ये हजूम रोहडु बस स्टॅंड पहुँचा और दो से ढाई घंटे भारी जाम की स्थिति रही और किसान सेब के पेड़ काटना बंद करने और बिजली पानी ना काटने की माँग करते रहे, इस दौरान रोहडु मे इस धारणा मे और भी लोग शामिल हो गये और धारणा करने वालो की संख्या 2500 से भी पार हो गयी
 
हिमचल किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल इसके बाद उपमंडल दंडाअधिकारी रोहडु के कार्यालय उनसे मिलने पहुँचा परंतु अधिकारी सीट से गायब थे
 
हिमाचल किसान सभा का सॉफ तौर पर कहना है कि हिमाचल सरकार किसानो को बेवकूफ़ बनाना बंद करें जो भी ये किसान सभा के विरोध के बाद ब्यान जारी कर रहे है वो सब किसानो को बेवकूफ़ बनाने के सिवा कुछ भी नही है हिमाचल किसान सभा माँग करती है कि-
 
१.          यदि हिमाचल सरकार वास्तव मे ही बगीचो पर हो रही कार्यवाही को रोकना चाहती है तो वो तुरंत हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय मे शपथ पत्र दे कर ये एलान करे कि वो शीघ्र ही अध्यादेश ला रहे है और इस कार्यवाही को तुरंत रोका जाए
२.          वन मंडल अधिकारी रोहडु की गतिविधिया संदेहास्पद है क्षेत्र मे उक्त अधिकारी ने काफ़ी जगहे बगैर आदेश सेब के पेड़ काटने की कार्यवाहियाँ की है वनमंडल अधिकारी रोहडु को तुरंत बदला जाए
३.          जिन भी लोगो के बिजली पानी के कनेक्शन कटे है उन्हे तुरंत बहाल करो
४.          हिमाचल सरकार ने जहाँ भी सेब के फलदार पेड़ कटे है और लोगो के ढारे तोड़े गये है उनका तुरंत मूल्यांकन कर मुआवज़ा दिया जाए
 
हिमाचल किसान सभा ने हिमाचल सरकार को अगर किया है कि गर 3 अगस्त तक सरकार इस पर उपयुक्त कार्यवाही नही करती तो हिमाचल किसान सभा पूरे हिमाचल मे भारी प्रदर्शन करेगी और इस सब के लिए हिमाचल सरकार उत्तरदायी होगी
 
Dr. Onkar Shad