सीपीआई (एम) दक्षिण पश्चिम लोकल कमेटी द्वारा महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

×

Error message

The page style have not been saved, because your browser do not accept cookies.

सीपीआई (एम) दक्षिण पश्चिम लोकल कमेटी द्वारा मंहगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया । जिसमे सड़क जाम कर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाए गए और आधा घंटा तक रोड़ जाम किया ।सीपीआई (एम) दक्षिण पश्चिम लोकल कमेटी द्वारा मंहगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया । जिसमे सड़क जाम कर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाए गए और आधा घंटा तक रोड़ जाम किया ।
 
द्वारका पुरी बस स्टॉप से सीता पुरी मेन रोड दादा देव अस्पताल तक सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम किया ।इस अवसर पर संगठन के दो सौ से अधिक महिलाओं व पुरूषों ने हाथों में झंडे बैनर पोस्टर, कैप, माईक लिए जोश व ख़रोश से प्रदर्शन में भाग लिया ।कामरेड सुबीर बनर्जी ने अपने वक्तव्य में मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है देश में गरीबों और मजदूरों का शोषण किया जा रहा है सरकार दिन ब दिन मंहगाई बढ़ाती जा रही है पेट्रोल महंगा है, दाल मंहगी है, राशन महंगा है, गरीब कैसे गुज़ारा करे . ? 

मोदी सरकार के मंत्री हिन्दू मुसलमानों में ज़हर घोल कर आपस में दंगे करवाने में व्यस्त हैं और हमारे प्रधानमंत्री को दुनिया की सैर करने से फुर्सत नहीँ है । 

कवि इरफ़ान ' राही ' ने "अच्छे दिन... " पर ज़ोरदार कविता पेश कर लोगों में जोश जगाया ।

अंत में कामरेड सोनिया वर्मा (पार्टी स्टेट कमेटी मेंबर ने कहा कि मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार मंहगाई बढ़ाने में लगी है और गरीबो का और मजदूरों का इन्हें ख्याल नहीँ है । मोदी जी को घूमने से फुर्सत नहीँ है और केजरीवाल को कानून बनाने से फुरसत नहीँ है ।

इसी प्रकार 20 जनवरी को महिपाल पुर में भी महंगाई के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया तथा रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले दहन किए और महंगाई को लेकर दोनों सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।