भगत सिंह 1907 – 1931

×

Error message

The page style have not been saved, because your browser do not accept cookies.

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के सबसे महानतम क्रांतिकारियों में से एक भगत सिंह का जन्म 27 सितम्बर 1907 को पंजाब के ल्यालपुर जिले के बंगा गाँव में एक किसान परिवार में हुआ. इनके पिता किशन सिंह और चाचा अजित सिंह ग़दर पार्टी के सदस्य थे. लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित नेशनल कॉलेज में पढ़े भगत सिंह नौजवान भारत सभा के स्थापक सदस्य थे. इन्होने लाला लाजपत राय के साथ अनेक आन्दोलनों में हिस्सा लिया जिसमे साइमन कमीशन के खिलाफ लाहौर में आयोजित विरोध प्रदर्शन भी था जिसमे लाला लाजपत राय की मौत हुई. दिल्ली की सेंट्रल अस्सेम्ब्ली में बटुकेश्वर दत्त के साथ बम फेकने एवं अंग्रेज़ अफसर सोंडर्स की मौत के जुर्म में इन्हें सुखदेव एवं राजगुरु को मौत की सजा सुनाई गई. 23 मार्च 1931 को मिली फांसी के समय भगत सिंह 23 वर्ष के थे.