1-14 अगस्त तक अखिल भारतीय आन्दोलन

×

Error message

The page style have not been saved, because your browser do not accept cookies.

6 और 7 जून को हुई सेंट्रल कमिटी की बैठक ने अगस्त 1 से 14 तक अखिल भारतीय आन्दोलन का आह्वाहन किया है ।
राज्यों में व्याप्त कृषि संकट से सम्बंधित मुद्दों के अलावा यह आन्दोलन नरेगा में 100 दिन के काम, केंद्र द्वारा पर्याप्त राशि के आवंटन, सार्वजानिक वितरण प्रणाली को और मज़बूत करने तथा खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सम्पूर्ण राशि की मांग को लेकर किया जाएगा ।
इस पंद्रह दिवसीय आन्दोलन में पार्टी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश/कानून के खिलाफ चल रहे संघर्ष का समर्थन करते हुए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनओ द्वारा 2 सितम्बर को घोषित किए गए अखिल भारतीय बंद के लिए भी लोगो को लामबंद करेगी ।