पंजाब: मोगा में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन

×

Status message

The page style have been saved as Standard.

पंजाब के मोगा में हुई घटना के खिलाफ चार वाम दलों ने जिसमे सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीएम पंजाब और सीपीआई(एमएल) शामिल हैं, ने पुरे प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के पुतले फूंके और विरोध प्रदर्शन किया। बादल ऑर्बिट बस सेवा के एम.डी भी हैं। पिछले दिनों ऑर्बिट बस में सफ़र कर रही माँ-बेटी के साथ छेड़-खाड़ की घटना के बाद आरोपियों उन्हें चलती बस से फेक दिया । इस घटना में बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही उसकी माँ अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वाम पार्टियों ने निम्नलिखित मांग की है:-
 
1.   मोगा बस काण्ड में लिप्त सभी आरोपियों पर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
 
2.   नाबालिग कन्या के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के लिए बस मालिक सुखबीर सिंह बादल पर भी आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।
 
3.   श्री सुखबीर सिंह बादल से तुरंत इस्तीफा माँगा जाए और अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो तत्काल ही उन्हें उप-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री  के पद से निलंबित किया जाए। उनके कार्यकाल में राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है।
 
4.   बादल परिवार की परिवहन कंपनियों पर तुरन्त पाबंदी लगाई जाए। इस कंपनी द्वारा की गई खरीद फरोख्त,  रूट परमिट , टैक्स भुगतान और कमाए गए मुनाफे की सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन जज द्वारा जांच की जाए।
पुरे प्रदेश में सुखबीर सिंह बादल के पुतले दहन किए गए और राज्यपाल को संबोधित वाम पार्टियों का ज्ञापन पत्र डिप्टी कमिश्नर और एसडीएम को सौपा गया ।