राकेश सिंघा पर हुए हमले में कार्यवाही

×

Status message

The page style have been saved as Standard.
Date: 
Saturday, April 11, 2015

सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो, केन्द्रीय समिति के सदस्य और हिमाचल प्रदेश सीटू के नेता कामरेड राकेश सिंघा पर हुए प्राणघाती हमले की कठोर शब्दों में निंदा करता है। कामरेड सिंघा, किन्नौर जिले में जेपी द्वारा निर्मित वांगतू करचम हाइड्रोइलेक्ट्रिक स्टेशन के मजदूरों द्वारा किए जा रहे संघर्ष का नेत्रित्व कर रहे हैं। किन्नौर में आयोजित एक रैली में भाग लेने जा रहे कामरेड सिंघा के ऊपर गाडी चढ़ा कर उनकी जान लेने की कोशिश की गई पर वे मामूली चोटों के साथ बाख निकले। हमले के लिए प्रयोग में लाए गए वाहन और उसके चालक को स्थानीय लोगो की सहायता से पकड़ लिया गया।
यह सुनियोजित हमला कामरेड सिंघा द्वारा जारी संघर्ष को दबाने की कोशिश थी। राज्य सरकार इस हड़ताल को कुचलने के लिए लगातार जेपी कंपनी का सहयोग कर रही है।
पोलित ब्यूरो इस हमले के बाद दायर किए गए एफआईआर पर कड़ी कार्यवाही की मांग करता है। सभी ज़िम्मेदार व्यक्तियों की सिनाख्त कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए।