बेल्घोरिया में सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं पर हमला

 
6 अप्रैल की रात को उत्तर 24 परगना के बेल्घोरिया में तृणमूल कांग्रेस के असामाजिक तत्वों ने सीपीआई(एम) के नेताओं पर हमला किया. इस हमले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चोटें आई हैं. पार्टी जिला समिति के कार्यकारी सचिव नेपलदेब भट्टाचार्य ने बताया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने वामदल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मारा है. वामदल के नेता बिमान बासु और सीपीआई(एम) राज्य सचिव सुर्जय कान्त मिश्रा ने वारदात के स्थान का जायज़ा लिया. कमार्हटी म्युनिसिपल में इस हमले के विरोध में 10 घंटे के बंद का अहवाहान किया गया. इस क्षेत्र में 25 अप्रैल को चुनाव हैं
 
सीपीआई(एम) जिला समिति सदस्य और पूर्व विधायक मानस मुखोपाध्याय के माथे पर किए गए प्रहार के कारण गंभीर चोटें आई है. सीटू जिला सचिव सुभाष मुखोपाध्याय के ऊपर भी रॉड से प्रहार किया गया है. दोनों नेताओं को अस्पताल में दाखिल करवाया गया.
 
दोनों नेताओं के ऊपर तब हमला किया गया जब उन्हें पता चला कि पूर्वी बेल्घोरिया लोकल समिति के सदस्य नन्दलाल बासु को तृणमूल के असामाजिक तत्वों ने घेर लिया है
 
“उन सभी के पास रॉड और लाठियां थी और साथ ही कुछ लोगो के पास तलवारें भी थी” बासु ने बताया. उनके परिवार के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.  “तृणमूल के कार्यकर्ता हमारे दीवारों पर परचे चिपका रहे थे और जब हमने विरोध किया तो उन्होंने हमपर हमले किए.”
 
उन्होंने पुलिस पर “मूक दर्शक” होने का भी आरोप लगाया. “ उनका इरादा मुझे मारने का था. और उन्होंने मेरे गर्दन पर लोहे की रॉड से हमला किया. सुभाष मुखोपाध्याय ने बताया. इस घटना के बाद 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया