हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह ही हो

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
हरियाणा राज्य कमेटी
जसबीर स्मारक, जसबीर कालोनी, शीला बाईपास, रोहतक
 
हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह ही हो
 
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामाकरण शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम की जगह जन संघ नेता डा. मंगल सेन के नाम पर रखे जाने की हरियाणा सरकार की सिफारिश का मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा इकाई ने कड़ा विरोध जताया है। उल्लेखनीय है कि गत 3 दिसम्बर को लोकसभा में संसद सदस्य श्रीरवनीत सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में नागरिक उद्यन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा ने बताया कि ‘‘पंजाब सरकार ने मोहाली स्थित इंटरनेशन एयरपोर्ट का नाम शहीदे-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव भेजा था। 2010 में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी यही आग्रह किया था। परंतु बाद में मुख्यमंत्री ने एक पत्र द्वारा एयरपोर्ट का नाम डा. मंगलसेन के नाम पर रखे जाने का अनुरोध किया। सम्बन्धित मंत्रालयों से परामर्श किया गया परंतु सर्वानुमति के अभाव में नाम नहीं रखा जा सका है।
 
हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार अपने नीहित ओच्छे स्वार्थों की पूर्ति के लिए हमारे आजादी के बड़े योद्धा का अपमान कर रही है। दिवंगत डा. मंगल सैन आर.एस.एस. और जनसंघ के नेता रहे है परंतु वे अपने राजनीतिक जीवन में अनेक ऐसे क्रियाकलापों के कारण विवादास्पद रहे थे। सच्चाई यह है कि भाजपा व जनसंघ के नेता आजादी के आंदोलन में पूरी तरह से गायब थे इसलिए अब भाजपा सत्ता के दुरूपयोग द्वारा नकली नायक निर्मित करने के काम में लगी हुई है।
 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा हमारे आजादी के महान योद्धा शहीद भगत सिंह की विरासत के साथ किसी प्रकार के अपमानजनक फैसलों का पुरजोर विरोध करेगी। पार्टी ने जनता से अपील कि है कि भाजपा सरकार के इस घिनौने हथकंडे को विफल करने के लिए संगठित आवाज उठाए।