8 जुलाई को प्रदेश में, 20 को देश भर में कार्यवाही करेंगे वामपंथी दल – सी.पी.आई.(एम)

 
8 जुलाई को प्रदेश में, 22 को देश भर में कार्यवाही करेंगे वामपंथी दल – सी.पी.आई.(एम)
व्यापमं घोटाला और हत्यारी मुहिम 8 जुलाई को प्रदेश में, 20 को देश भर में कार्यवाही करेंगे वामपंथी दल मध्यप्रदेश के चार वामपंथी दलों के राज्य सचिवों बादल सरोज (माकपा), अरविंद श्रीवास्तव (भाकपा) प्रताप सामल (एसयूसीआइ-सी) तथा देवेन्द्र सिंह चौहान (सीपीआई-माले-लिबरेशन) ने आज व्यापमं को लेकर 8 जुलाई को प्रदेशव्यापी विरोध कार्यवाहियों का आव्हान करते हुए प्रेस के लिए निम्नलिखित बयान जारी किया है : जबलपुर मेडिकल कालेज के दूसरे डीन डॉ मिश्रा की दिल्ली के होटल में संदिग्ध मौत से व्यापमं से जुड़े राजदारों-अभियुक्तों की योजनाबध्द हत्याओं की आशंका पुष्ट हुयी है। डॉ मिश्रा जलाकर मार डाले गए अपने पूर्ववर्ती डीन डॉ साकल्ले के दोस्त थे। डॉ साकल्ले की मौत के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से सन्देह जताया था और कहा था कि यह आत्महत्या नहीं है ह्त्या है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग भी की थी। दो दिन पहले ही उन्होंने कोई दो सौ नाम भी एसआईटी को सौंपे थे। व्यापमं देश का ही नहीं दुनिया का ऐसा एक घोटाला बन गया है जिसने अपने से जुड़े व्यक्तियों की अनवरत हत्याओं की श्रृंखला सी छेड़ रखी है। आज मुरैना में हुयी व्यापमं से इंस्पेक्टर की नियुक्ति पाने वाली बच्ची की कथित मौत अब तक की 45 वी मौत है। लगता है 56 इंच की छाती वाले नेता की राज्य सरकार 56 गर्दनों के कट गिरने के इंतज़ार में हैं। वामदल मांग करते हैं कि प्रदेश को मौतों की महामारी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तत्काल इस्तीफा दें, मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो, इसी के साथ एसआईटी और एसटीएफ की भी जांच कर पता लगाया जाए कि उन्होंने कितने सबूत मिटाकर किन किन को बचाया है । वामदल इन मांगों को लेकर 8 जुलाई बुधवार को प्रदेश भर में विरोध कार्यवाहियां करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर भी वामदलों ने व्यापमं सहित भाजपाई सरकारों के भ्रष्टाचारों के खिलाफ 22 जुलाई को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाने का आव्हान किया है।