आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हत्याकांड पर

Date: 
Saturday, April 11, 2015

सी.पी.आई(एम) पोलित ब्यूरो आंध्र प्रदेश के सेशाचालम जंगलों में पुलिस कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करता है जिसमे 20 लोग मारे गए हैं। मारे गए व्यक्ति, गैर कानूनी ढंग से लाल चन्दन के पेड़ों की तश्करी करने वाले ठेकेदारों के लिए मजदूरी करते थे। पुलिस द्वारा दिए जा रहे वक्तव्य असमर्थनीय हैं क्योंकि इस बात के पर्याप्त सबूत उपलब्ध है कि इन्हें दंड की भावना से मारा गया है। राज्य सरकार और पुलिस लाल चन्दन की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कदम उठाने में नाकामयाब रही है और पुलिसिया दमन का शिकार हमेशा एक गरीब मजदूर रहा है।  
 
पोलित ब्यूरो इस मामले में न्यायिक जांच की मांग करता है। साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार पीड़ितों को पूर्ण मुआवजा भी मुहैय्या करवाए।
तेलंगाना गोलीबारी काण्ड
 
सी.पी.आई(एम) पोलित ब्यूरो तेलंगाना में पांच विचाराधीन कैदियों की हत्या का भी घोर विरोध करता है। ये पांच नौजवान कैदी वारंगल जिले की जेल से हैदराबाद कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते में ही उन्हें पुलिस वैन के अन्दर मार दिया गया जिससे देखकर लगता है कि यह सुनियोजित मुठभेड़ थी।
 
पूर्वनियोजित हत्या को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह कुछ दिनों पहले पूर्व सिमी कार्यकर्ताओं द्वारा दो पुलिस जवानों की हत्या के बदले में की गई कार्यवाही है।
पुलिस सरंक्षण में किए गए इस कारनामे को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इस मामले में उच्च समिति द्वारा जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा वांछनीय है।