अटाली हमलें में हरियाणा सरकार का सांप्रदायिक रवैया

सीपीआई(एम) हरियाणा राज्य सेक्रेटेरिएट ने 25 मई 2015 को फरीदाबाद के अटाली में हुए सांप्रदायिक हमले में भाजपा शासित राज्य सरकार के कट्टरपंथी रवैये की निंदा की है। जारी किए गए वक्तव्य में पार्टी ने प्रशासन द्वारा एकतरफा किए गए हमले को रोकने में नाकाम होने और साथी अल्पसंख्यक समुदाय में सुरक्षा का भाव न उत्पन्न कर पाने के खिलाफ रोष प्रकट किया। अल्पसंख्यक समुदाय के कई पीड़ित पिछले छः दिनों से बल्लभगढ़ पुलिस थाने में अपना डेरा डाले हुए हैं।
 
सीपीआई(एम) राज्य समिति के एक दल ने राज्य समिति के सदस्य सतबीर सिंह की अगुवाई में 28 मई 2015 को गाँव का दौरा किया। इस दल में फरीदाबाद जिला ओर्गनाइजिंग समिति के सचिव के.डी मिश्रा सीटू नेता वीरेंदर मालिक, निरंतर पराषर, विजय कुमार झा आदि शामिल थे। इस दौरे का मुख्य लक्ष्य तथ्यों की जानकारी एकत्रित करना तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो से बात करना था। दल के अनुसार यह हमले पूर्व निर्धारित साजिश के तहत हिन्दुत्ववादी संगठनों द्वारा किया गया था। हमले का मुख्य लक्ष्य अफवाह फैलाना तथा कानून की अनुमति के बाद बन रही मस्जिद को नुकसान पहुँचाना था।
 
पार्टी ने घटना के वास्तविक आरोपियों और साजिशकर्ता को गिरफ्तार न कर पाने के लिए प्रशासन को आड़े हाँथ लिया है। साथ ही प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा। ठीक इसी तरह सोनीपत में बाल्मीकि समुदाय पर आरएसएस के गुंडों द्वारा किए गए हमले के बाद बाल्मीकि समुदाय के लोगो को केस वापस लेने के लिए कहा गया।
 
राज्य  सचिव मंडल ने मुस्लिम समुदाय के लिए गाँव वापस लौटने का हर उचित प्रबंध करने की मांग की है। साथ ही सचिव मंडल ने गुनाहगारो को पकड़ने, नुकसान की भरपाई एवं उचित मुआवजे तथा मस्जिद के पुनः निर्माण की मांग भी उठाई है। साथ ही पार्टी ने समाज के हर वर्ग से शान्ति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को मुहतोड़ जवाब देने की भी बात कही है।